सूरज कुंडः हरियाणा का गौरव

मुख्य समाचार ६ अप्रैल २००९

वरुण मुद्दे पर नहीं बोल रहे हिसार के भाजपाई

हिसार। वरुण गांधी के भाषण को लेकर देश भर में मचे बवाल का असर हिसार संसदीय क्षेत्र में लोगों की जुबान पर तो है, परंतु राजनीतिक दलों में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं है। इससे पहले भी धर्मातरण के नाम पर जिले में हुई कई घटनाओं को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी, परंतु भाजपाइयों ने कोई टिप्पणी नहीं की थी। हिसार संसदीय क्षेत्र में सभी पार्टियां एक दूसरे पर छींटाकशी व क्षेत्र के विकास के मुद्दे को उठा रही हैं। हाल ही में उत्तरप्रदेश की राजनीति वरुण गांधी के भाषण के बाद उछले नारों का यहां कोई असर नहीं है। यहां तक भाजपाई वरुण गांधी मामले में चर्चा तक नहीं कर रहे। लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर बिगुल बजा रही भाजपा का अगला निशाना विधानसभा चुनाव पर भी है परंतु यहां इनेलो-भाजपा गठबंधन को एनडीए के चुनाव का नाम दिया गया है तथा मंदिर निर्माण से लेकर वरुण गांधी के भाषण तक चर्चा शून्य है। प्रदेश के विकास के नाम पर जनता के बीच जाने वाले इनेलो नेता जनता जनार्दन को ही धर्म मानते हैं। कांग्रेस से दूर होकर अपनी पार्टी स्थापित करने वाले भजनलाल व उनके हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई भी किसी विशेष धर्म से अपने राजनीतिक दल को दूर रखकर प्रदेश विकास के नाम पर वोट पाने की जुगत में हैं। इसके अलावा अन्य कई ऐसे दल हैं जो धर्म की बजाए जाति विशेष के नाम पर राजनीति में सक्रिय हैं, परंतु धर्म के नाम पर इन दलों में भी पूरे तौर पर कोई विरोध नहीं है।